आरयू वेब टीम। हाल ही में खबर मिली है कि, एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआइ सचिव जय शाह का कार्यकाल 2024 के लिए बढ़ा दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
शनिवार को कोलंबो में हुई एजीएम की बैठक में यह फैसला लिया गया है। एसीसी की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया कि, एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सभी सदस्यों ने एकमत से तय किया है कि जय शाह का बतौर एसीसी प्रेसिडेंट कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया जाए।
मालूम हो कि, जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं। एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की स्थापना 19 सितंबर, 1983 को हुई थी। इस संगठन का मकसद एशिया में क्रिकेट के खेल को विकसित करना है। एसीसी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) से मान्यता प्राप्त है। भारत और पाकिस्तान समेत 25 देश एसीसी के सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें- इकाना स्टेडियम में 18 मार्च को होगा भारत-श्रीलंका टी-20 मैच, BCCI ने जारी किया घरेलू कैलेंडर
एशियन क्रिकेट काउंसिल में पांच बोर्ड स्थायी सदस्य हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। इनके अलावा भी नेपाल, ओमान, यूएई, भूटान, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड, चीन, बहरीन समेत अन्य कई देशों के क्रिकेट बोर्ड इस काउंसिल का हिस्सा हैं।