जेट एयरवेज भरेगा दो साल बाद फिर से उड़ान, 2022 से शुरू होंगी फ्लाइट्स

जेट एयरवेज

आरयू वेब टीम। जेट एयरवेज के विमान जल्द ही एयरपोर्ट के रनवे से फिर उड़ान भरते नजर आएंगे। कंपनी के मुताबिक, जेट एयरवेज की फ्लाइट 2022 की पहली वित्तीय तिमाही से घरेलू उड़ान शुरू होंगी, जबकि छमाही के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी चालू की जाएंगी, हालांकि फिलहाल ये विदेशी उड़ान कम दूरी की ही होंगी। एयरलाइन का कहना है कि वो अधिकारियों के साथ उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर रही है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उड़ानों के संचालन के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया भी चल रही है। यूएई के कारोबारी मुरारी लाल जालान लंदन की जालान कॉर्लाक कंसोर्टियम के अग्रणी सदस्य हैं और प्रस्तावित जेट एयरवेज के गैर कार्यकारी सदस्य हैं। जैन का कहना है कि हमारी योजना तीन साल में 50 से अधिक विमानों के परिचालन की है, जो पांच साल में सौ के भी ऊपर पहुंच जाएगी।

समूह की लंबी अवधि की भी कारोबारी योजना है। जालान ने कहा कि यह विमानन उद्योग के क्षेत्र में इतिहास है कि कोई विमानन कंपनी जो दो साल पहले कारोबार बंद कर चुकी है, उसे दोबारा बहाल किया जा रहा है। हम इस ऐतिहासिक उड़ान के भागीदार बनने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- ‘एयरो इंडिया’ शो व विमान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रक्षा मंत्री ने कहा, किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने को भारत तैयार

गौरतलब है कि देश का विमानन उद्योग कोरोना महामारी आने के बाद से संकट झेल रहा है। लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों तक उड़ानों का संचालन बंद रहा और फिर धीरे-धीरे सीमित संख्या में उड़ानें प्रारंभ की गईं। विदेशी उड़ानों पर भी काफी अंकुश लगने से भी एयरलाइनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। नए अवतार के बाद जेट एयरवेज का मुख्यालय दिल्ली-एनसीआर में होगा, जबकि कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम में होगी। जेट एयरवेज का हालांकि मुंबई में भी अच्छी खासी उपस्थिति होगी।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन से तीन ऑक्सीजन जनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर की खेप पहुंची भारत