मासूमों की जान लेने वाले झांसी अग्निकांड में ड‍िप्‍टी CM की कार्रवाई, हटाये गये प्रिंसिपल, तीन सस्‍पेंड

झांसी अग्निकांड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब दर्जनभर मासूमों की जान लेने वाले झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अब एक्शन लिया है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया। साथ ही तीन अन्य को निलंबित किया है। इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने दी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। वहीं, कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआइसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका डॉक्टर सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है। साथ ही कॉलेज के अवर अभियंता संजीत कुमार और एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय को भी सस्पेंड करते हुए आरोप पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटाया गया है और उन्हें लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। आरोपों की जांच मंडलायुक्त झांसी को सौंपी गई ।

यह भी पढ़ें- झांसी अग्निकांड के बाद डिप्टी सीएम की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक, जारी किया अलर्ट

उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेरे द्वारा गहन समीक्षा कर घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी। जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।”

यह भी पढ़ें- यूपी के अस्पताल में दस नवजातों की मौत को प्रियंका ने दिल दहलाने वाली घटना बताकर कहा, हम लोग खड़े हैं परिवार के साथ