जिलाधिकारियों के निलंबन पर बोली भाजपा, भ्रष्‍टाचार पर बड़े से बड़े अधिकारी पर होगी कठोरतम कार्रवाई

जिलाधिकारी निलंबित
डॉ. चन्द्रमोहन। (भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भ्रष्‍टाचार के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारियों को निलंबित करने के बाद सीएम के इस फैसले से भाजपा भी गदगद नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारियों को निलंबित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की मंशा को साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो भ्रष्टाचार पर कठोरतम कार्रवाई ही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- …जब योगी के मंत्री भ्रष्टाचार परखने के लिए JPNIC में सीढि़यों से चढ़ गए 18 मंजिल

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए चन्‍द्रमोहन ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से पहली बार ‘एंटी करप्शन पोर्टल’ की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कर रहे हैं।

भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने विभागों में भ्रष्टाचार से जुड़े मसलों पर त्वरित और सख्ती के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं है। भाजपा सरकार अंत्योदय के सिद्धान्त पर काम करते हुए समाज के निचले तबके तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रही है। भाजपा सरकार के इस पुनीत प्रयास में बाधा डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ें- IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं

योगी सरकार बनने पर जनता को मिली भ्रष्‍टाचार से निजात

वहीं इस दौरान बीजेपी के प्रवक्‍ता विरोधी दलों पर भी निशाना साधने से नहीं चूंकें। उन्‍होंने कहा कि बीते सालों में सपा और बसपा की सरकारों में जिस तरह से भ्रष्टाचार का पोषण हुआ था उससे जनता को भाजपा सरकार बनने के बाद ही निजात मिली है। भाजपा सरकार के प्रयासों से प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनना शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार के मामले में गोंडा व फतेहपुर के DM निलंबित, योगी के एक्‍शन से भ्रष्‍ट और निकम्‍मे अफसरों में हड़कंप