जिस पार्क की हरियाली पर LDA हर महीने खर्च कर रहा 54 लाख, निरीक्षण में उपाध्‍यक्ष को वही मिली बदहाली, ठेकेदार पर लगा जुर्माना, सुधरने को मिलें सात दिन

जनेश्‍वर पार्क की हरियाली
जनेश्‍वर पार्क में इंजीनियरों को निर्देश देते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के बहुचर्चित हॉर्टीकल्चर के कामों में एक बार फिर भारी गड़बड़ी मिली है। इस बार हाल ही में एलडीए वीसी का पदभार ग्रहण करने वाले आइएएस अफसर प्रथमेश कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान जनेश्‍वर मिश्र पार्क में यह गड़बड़ी पकड़ी है। पार्क में गंदगी व घास कटाई समेत अन्‍य कामों में मनमानी से नाराज वीसी ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के साथ ही ठेकेदार को काम सुधारने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर वीसी ने बड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क में संदिग्‍ध परिस्थितियों में जल गयी तीन गोल्‍फ कार्ट

उपाध्‍यक्ष का पदभार संभालने के बाद आज सुबह जनेश्‍वर पार्क के अपने पहले निरीक्षण पर पहुंचे प्रथमेश कुमार ने पार्क की घास कटिंग समेत हॉर्टीकल्‍चर के अन्‍य कामों में लापरवाही देख इंजीनियरों से नाराजगी जाहिर करते हुए जानकारी की तो पता चला कि पार्क के हॉर्टीकल्‍चर के कामों के लिए उद्यान के अफसर व इंजीनियर ठेका कराकर एलडीए का सालाना करीब साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च कर रहें हैं।

ठेकेदार के पास नहीं मिला पर्याप्‍त संसाधन

हर महीने लगभग 54 लाख रुपये से भी ज्‍यादा खर्च होने के बाद भी जनेश्‍वर पार्क में जंगल जैसी घास उगने, सूखे पेड़ व गंदगी समेत अन्‍य लापरवाही देख वीसी ने हॉर्टीकल्चर का काम करने वाली फर्म विमला एसोसिएट्स के कर्मचारियों को तत्‍काल मौके पर तलब कर हकीकत परखी तो पता चला कि उसके पास तो पर्याप्त संसाधन ही नहीं है। इस पर उपाध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए अधिशासी अभियंता संजय जिंदल को फर्म पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी है। हालांकि देर शाम तक एलडीए के इंजीनियर यह तय नहीं कर सकते थें कि ठेकेदार पर कितने लाख का जुर्माना लगाना है।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत एलडीए के 26 पार्कों में अब नहीं होगा सफाई का ठेका, करोड़ों के टेंडर की असलियत सामने आने पर उपाध्‍यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

वहीं पार्क के क्षेत्रफल के हिसाब से मैन पावर भी मौजूद नहीं मिलने पर उपाध्‍यक्ष ने अंदाजा लगा लिया कि सिर्फ हरियाली पर प्राधिकरण के साढ़े छह करोड़ खर्च करने वाले अफसर-इंजीनियर भी किस तरह से अपनी जिम्‍मेदारी निभा रहें हैं। फिलहाल वीसी ने पार्क से जुड़े इंजीनियरों को भी काम में सुधार लाने का निर्देश दिया है।

ड्रेस पहन काम करेंगे कर्मी, चिन्हित करना होगा आसान

साढ़े छह करोड़ का ठेका होने के बाद भी मैन पावर में भारी गड़बड़ी की आशंका पर वीसी ने काम में पादर्शिता बनाए रखने के लिए निर्देश दिये कि हॉर्टीकल्चर का काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यूनीफार्म निर्धारित किए जाएं। यह सभी कर्मी अब यूनीफार्म पहनकर ही पार्क में काम करेंगे, जिससे कि उन्हें चिन्हित करने तथा उपस्थिति सत्यापित करने में आसानी हो।

मार्निंग वॉकर्स ने भी की शिकायत

इस दौरान वीसी ने पार्क में आए लोगों से भी बातचीत फीडबैक लिया। जहां कुछ लोगों ने पार्क में बढ़ी घास से हो रही दिक्‍क्‍तों का जिक्र किया तो ऐसे भी मॉर्निंग वॉकर मिले जो पार्क की टूटी टाइल्‍स की चपेट में आने से चोटिल हो चुके थे। वीसी ने टाइल्‍स को तत्‍काल ठीक कराने के भी निर्देश दिए।

एकलौता जॉगिंग ट्रैक भी मिला खस्‍ताहाल

निरीक्षण के दौरान उपाध्‍यक्ष ने जाना की पूरे पार्क में सिर्फ एक ही सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक है, जबकि मॉर्निंग वॉक के लिए आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। गेट नंबर सात के पास स्थित 1.25 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक की स्थिति भी खस्‍ताहाल, जिससे वॉकर्स को असुविधा होती है। इस पर उपाध्यक्ष ने जल्‍द से जल्‍द इस ट्रैक को सही कराने का निर्देश दिया।

बनेगा एक और ट्रैक

साथ ही मार्निंग वॉकरों की संख्‍या का अंदाजा लगाते हुए वीसी ने एक और जॉगिंग ट्रैक पार्क में बनवाने के निर्देश आज दिए हैं। 1200 मीटर लंबा यह ट्रैक पार्क के गेट नंबर दो से गेट नंबर छह के बीच जगह बनाया जाएगा।

किड्स जोन में लगाएं आधुनिक झूले

इसके बाद प्रथमेश कुमार ने किड्स जोन का निरीक्षण किया। जहां झूलों की संख्‍या को देखते हुए वीसी ने निर्देश दिया कि यहां बच्चों के लिए नये आधुनिक राइड्स व झूले लगवाये जाएं। इसमें बच्चों के मनोरंजन के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाए।

थीम के आधार पर सजाएं चौराहे

अपने करीब दो घंटे के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि पार्क में जिस जगह राष्ट्रध्वज लगा है। उसके पास स्थान चिन्हित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्कल्पचर स्थापित कराएं। इसके अलावा पार्क के अंदर बने सभी चौराहों को अलग-अलग थीम के आधार पर विकसित करते हुए उनका सौंदर्यीकरण किया जाएं।

साइनेज बोर्ड ऐसा लगाएं जो समझ में आए

निरीक्षण में पाया गया कि पार्क में साइनेज बोर्ड तो लगे हैं, लेकिन उनमें उल्लेखित जानकारी व नक्शा समझना काफी मुश्किल है, जिससे लोगों को असुविधा होती है। इस सम्बंध में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये सिरे से साइनेज बोर्ड डिजाइन कराये जाएं, जिसमें उल्लेखित जानकारी व दिशासूचक नक्शे को लोग आसानी से समझ सकें।

योगा व सेल्फी प्वाइंट्स बनवाएं

जनेश्वर मिश्र पार्क में बड़ी संख्या में लोग योगाभ्यास भी करते हैं, जिनके लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि योगा स्‍पॉट चिन्हित कर वहां प्लेसमेकिंग का कार्य कराया जाए। साथ ही युवाओं व बच्चों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स बनवाएं।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत 18 मुख्‍य पार्कों में एलडीए लगा रहा QR कोड, जनता के सुझावों से सवरेंगे पार्क, VC खुद करेंगे समीक्षा

इसके अलावा पार्क में आने वाले लोगों का फीडबैक व सुझाव प्राप्त करने के लिए प्रवेश व निकास द्वार पर क्यूआर कोड लगाये जाएं, जिसे मोबाइल फोन से स्कैन करके लोग अपनी राय दे सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता संजय जिंदल व मनोज सागर, एई विशाल यादव व अवर अभियंता संजय भाटी समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क व रिवर फ्रंट पर सूखे मिले पेड़-पौधे तो LDA वीसी ने अफसर-ठेकेदारों को लगायी फटकार, अब हर महीने होगा हॉर्टीकल्‍चर के कामों का सत्‍यापन