केंद्रीय मंत्री की घोषणा, 18 और 26 जुलाई को होगी IIT-JEE व NEET की परीक्षा

आइआइटी-जेईई
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन जारी है। इस बीच मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आइआइटी-जेईई) और डॉक्टरी पढ़ाई के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) की परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा की है।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के दौरान बताया है कि इंजीनियरिंग के लिए आयोजित होने वाली आइआइटी- जेईई मेन की परीक्षाएं जुलाई 18 और 23 को होंगी इसके अलावा जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी।

वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे मानव संसाधन मंत्री ने डॉक्टर बनने का सपना देख रहे बच्चों को भी प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि डॉक्टरी शिक्षा के लिए आयोजित होने वाली एनईईटी प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस बार 14 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिलेंगी शर्तों के साथ छूट

गौरतलब है कि देश में 12वीं कक्षा की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की पढ़ाई करना चाहते हैं। कुछ समय पहले मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा था कि इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की प्रवेश परीक्षाएं मई महीने में आयोजित हो सकती हैं, लेकिन लॉकडाउन बढ़ जाने की वजह से इसे टालना पड़ा है।

बताते चलें कि इस साल लगभग नौ लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस के लिए आवेदन किया है। इसी तरह लगभग 15.93 लाख स्टूडेंट्स ने डॉक्टर बनने के लिए नीट की प्रवेश परीक्षा में अप्लाई किया है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने बात कर कहा, सोशल डिस्टेंसिंग से समझौता नहीं, लॉकडाउन का भी मिला फायदा