आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट और गोलीबारी का मामला सामने आया। धमाका और गोलीबारी काबुल के कर्ते-परवान इलाके में हुआ। इस हमले में गार्ड समेत दो अफगानी नागरिक मारे गए हैं, जबकि तीन तालिबानी सैनिक भी घायल हुए हैं। हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल का हाथ माना जा रहा है, हालांकि दोपहर तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी।
कर्ते-परवान गुरुद्वारे में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। फिर करीब 30 मिनट बाद दूसरा ब्लास्ट हुआ। फिलहाल, घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है। चीनी मीडिया ने एक चश्मदीद के हवाले से कहा कि सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। ब्लास्ट के बाद आसमान में धुआं छा गया। लोग डरकर भागने लगे। सुरक्षाबलों ने यहां कई वार्निंग फायर भी दागे।
अफगानिस्तान तालिबान सरकार में आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने हमले की पुष्टि की, हालांकि अब्दुल नफी ने इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी। हमला किसने और क्यों किया, इसकी जिम्मेदारी अभी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में मस्जिद में जुमे की नमाज के बीच बम ब्लास्ट, 75 की मौत, कई घायल
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुद्वारा कर्ते-परवान पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि सिख कम्युनिटी की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन ने ट्वीट के जरिये कहा, “हम उस शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले के बारे में काबुल से प्राप्त रिपोर्टों से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
बता दें कि खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के नाम से जाने जाने वाले आतंकवादी ग्रुप ने पिछले दिनों देश भर में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है।