आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को डॉक्टर कफील खान से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में थीं। डॉक्टर कफील खान को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत काफी गर्म रही। रासुका के तहत कफील खान जेल में थे और जमानत पर बाहर आए हैं।
डॉक्टर कफील के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी प्रियंका गांधी से मिले। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कफील खान को हर संभव मदद का आश्वासन भी किया। दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद कयासों का दौर जारी है। दबी जुबान में ये भी कहा जा रहा है कि कफील खान कांग्रेस से जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का CM योगी को पत्र, बेरोजगारी से हताश युवा काट रहे कोर्ट के चक्कर
बता दें कि गोरखपुर के डॉ. कफील खान ने योगी सरकार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत की है। डॉ. कफील खान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) को एक पत्र लिखकर भारत में अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा मानकों के व्यापक उल्लंघन और असहमति की आवाज को दबाने के लिए एनएसए व यूएपीए जैसे सख्त कानूनों के दुरुपयोग करने की बात पत्र में लिखी है। खान को हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत लगे आरोपों के बाद जेल से रिहा किया गया है और अब वो जयपुर में रह रहे हैं।
कांग्रेस ने डा. कफील खान की रिहाई के लिये प्रदेश की योगी सरकार को घेरा था। यही नहीं, विरोध प्रदर्शन भी किया था। कफील खान उस वक्त चर्चा में आये थे जब गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में वे निलंबित कर दिये गये थे।