कैरान उपचुनाव: 73 बूथों पर पुनर्मतदान, लोगों में रहा काफी उत्‍साह

कैरान उपचुनाव
मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग।

आरयू वेब टीम। 

कैराना लोकसभा सीट के लिए सहारनपुर के 68 और शामली के पांच बूथों पर बुधवार को सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ। भीषण गर्मी को देखते हुए लोग सुबह-सुबह मतदान करने के लिए घरों से निकल आए। सहारनपुर के नकुड़ और गंगोह विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान, जबकि शामली में 22 प्रतिशत मतदान हुआ।वही तीन बजे तक शामली में मतदान का प्रतिशत 50 तक पहुंचा।

जबकि शाम तक 73 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इन 73 बूथों पर कुल 58.75 फीसदी मतदान हुुआ। कल यानी गुरुवार को कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: चौसान में पोलिंग बूथ पर भिड़े BJP और RLD समर्थक, भूरा में पथराव-फायरिंग

वहीं सुबह से ही सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान चलता रहा। किसी तहर की हिंसा की कोई शिकायत नहीं मिली है। साथ ही मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह रहा। दोबारा जहां मतदान हुआ उनमें सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ शामिल हैं। इसके अलावा शामली के पांच बूथ भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा की चार, विधानसभा की दस सीटों पर हुआ मतदान, EVM-VVPAT मशीनें खराब, विपक्ष ने लगाए आरोप

बता दें 28 मई को मतदान शुरू होते ही एक के बाद एक कर कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की शिकायतें आने लगीं। इसके बाद बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की और पुनर्मतदान की मांग की, हालांकि सपा और रालोद ने वीवीपैट और ईवीएम में खराबी को साजिश बताते हुए बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- BJP भी पहुंची निर्वाचन आयोग, EVM खराब होने की कि शिकायत, दोबार मतदान की रखी मांग