कल UP के कई जिलों में रहेगा अत्यंत घने कोहरे का प्रकोप, अलर्ट जारी

कोल्ड डे
चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर भी छाया रहा कोहरा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी के लिए ताजा बुलेटिन जारी करते हुए राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के अनुसार  पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अत्यंत घने कोहरे का प्रकोप रहेगा, जबकि पश्चिमी और मध्य यूपी में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाके में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना। जिसे देखते हुए अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: खेलते-खेलते तालाब में डूबने से दो भाईयों समेत चार बच्‍चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस-पास के इलाकों में घने कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- झांसी, वाराणसी व गोरखपुर समेत 34 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी, मौसम ने लिया U-Turn