आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में नशे के लिए हैवान बनें एक बेटे ने अपने ही बूढ़े हो चुके पिता की हथौड़े से वारकर निर्मम हत्या कर दी है। बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा कैसला से आज सामने आयी है। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि खुशीराम सैनी शेखपुरा कैसला में अपने दो बेटों के साथ रहते थे। मकान के निचले तल पर उनका 35 वर्षीय बेटा हेमंत सैनी रह रहा था, जबकि ऊपरी तल पर दूसरा बेटा रिंकू अपने पत्नी व बच्चों को साथ रहता है। रिंकू ने बताया कि कल रात हेमंत पिता से पैसे मांग रहा था, लेकिन उसकी नशे की आदत व तंगी के चलते खुशीराम पैसा नहीं दे रहे थे, जिसपर वह गाली-गालौज करने लगा, यह सुन वह नीचे उतरें और समझाने पर हेमंत सोने की बात कहने लगा जिसके बाद वह भी ऊपर जाकर अपने परिवार के साथ सो गए।
हत्या कर बना रहा था बहाना
इस बीच नशे की लत में हैवान बनें हेमंत ने देर रात किसी समय घर में रखे हथौड़े से अपने पिता के सिर पर ताबतोड़ वारकर उनकी जान ले ली। रिंकू ने बताया कि आज सुबह जब वह सोकर नीचे उतरा तो पिता की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। उनके सिर व कान के पास गहरी चोटों के निशान थे। भाई से मौत की वजह पूछने पर वह गिरने व अन्य वजह से मौत होने का बहाना बनाने लगा, लेकिन कमरे में रखी आलमारी के नीचे रक्तरंजित हथौड़ा मिलने पर उसका झूठ रिंकू ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में मोबाइल कॉल पर घर से निकली किशोरी की लोहिया पार्क के पास पेड़ से लटकती मिली लाश, पिता ने कही हत्या की बात
वहीं हत्या की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोग यकीन कर पा रहे थे कि सिर्फ नशे की लत पूरी नहीं होने के चलते एक बेटे ने बुढ़ापे में अपने पिता का सहारा बनने की जगह उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है।
इसी बीच सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आलाकत्ल (हथौड़े) को भी अपने कब्जे में ले लिया।
नशे की लत के चलते काम भी नहीं करता था हेमंत
आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले तक हेमंत पेंटर का काम करता था। शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के चलते वह पूरी तरह नशेड़ी हो चुका था। जिसके चलते उसे जल्दी काम भी नहीं मिलता था और वह आए दिन खुशीलाल से पैसों की डिमांड करता रहता था।
भाई ने ही दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि आज सुबह 112 के माध्यम से गाजीपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी। हेमंत कल रात नशा करने के बाद पिता से पैसा की डिमांड कर रहा था, पैसा नहीं मिलने पर उसने पिता की हत्या कर दी थी। भाई रिंकू की तहरीर पर आइपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।