कालकाजी विधानसभा से नामांकन कर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, बीजेपी उम्‍मीदवार बांट रहे पैसा

कालकाजी विधानसभा से नामांकन

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान आतिशी ने कहा, ‘मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन किया है। कालकाजी के लोगों से मुझे प्यार मिला है, उम्मीद है इस बार भी प्यार मिलेगा।

इस मौके पर सीएम ने नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पूरे देश ने देखा, टीवी ने लाइव चलाया, प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे हैं। इसके बाद प्रवेश वर्मा ने पोस्ट कर के ये पोस्ट की कि वे हेल्थ कैंप कर रहे हैं, फिर वे किदवई नगर में चादर बांट रहे हैं, उसमें चुनाव आयोग को कोई उल्लंघन नहीं दिखता। सवाल तो उठता है कि पुलिस किसके साथ है। चुनाव आयोग ने फ्री एंड फेयर चुनाव का आश्वासन दिया है। वरना ये सवाल तो उठेगा कि कुछ तो दाल में काला है।”

इससे पहले सोमवार को सीएम आतिशी कालकाजी मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए, इसके बाद आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास की और फिर रैली निकाली। सीएम आतिशी ने कहा, “आज हमारा समर्थन करने के लिए यहां कालकाजी के अलग-अलग हिस्से से लोग आए हैं। दिल्ली के लोग जानते हैं कि दिल्ली में अगर काम किया है तो केवल ‘आप’ ने किया है। एक ओर काम की और दूसरी ओर गाली-गलौज की राजनीति है। दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं, उन्हें पता है कि उन्हें काम करने वाले नेता चाहिए। पिछले पांच साल में मुझे कालकाजी की जनता से बहुत प्यार मिला है।”

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का दावा, चुनाव से पहले फर्जी केस में मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार

बता दें कि मुख्‍यमंत्री आतिशी का कालकासीट से मौजूदा विधायक भी हैं। दिल्‍ली की हॉट सीटों में शुमार सीएम आतिशी का मुकाबला कांग्रेस की उम्‍मीदवार अलका लांबा और भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी से है। भाजपा के उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी इससे पहले 2003, 2008 और 2013 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, कांग्रेस उम्‍मीदवार अलका लांबा की बात करें तो लगभग पांच वर्षों तक आप नेता थीं और 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। अलका लांबा का ये छठा चुनाव है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवालों के वोट काटने की साजिश कर रही BJP सरकार मुख्‍यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप