आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कल्याणपुर स्थित नेक्सा शोरूम (बीके मोटर्स) के सर्विस सेंटर के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम पीछे बने गोदाम से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई और दमकल विभाग को सूचना दी। वहीं आग लगने के बाद लगातार तेज धमाकों की आवाजें आनीं शुरू हो गईं और कुछ ही देर में पूरा परिसर धुएं से भर गया। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कर्मचारी और स्थानीय लोग कुछ भी बचाने में नाकाम रहे।
वहीं जिस गोदाम में आग लगी थी, उसमें चार लग्जरी कारें, वाहन के पार्ट्स और इंजन ऑयल समेत बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी थी। डीजल और अन्य पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग और भड़कती चली गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों में चारों कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। शोरूम संचालक ने बताया कि जलकर खाक हुई गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये के आस-पास है। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। साथ ही पुलिस ने क्षेत्र को खाली कराया और भीड़ को नियंत्रित किया।
फायर ऑफिसर के.के. सिंह की अगुवाई में टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कई बार पीछे हटना पड़ा। आस-पास की दुकानों और इमारतों में भी आग फैलने का खतरा था। हालांकि गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान आग के कारण इलाके में घना धुआं फैलने से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: सवारी से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की मौत, कई घायल
इस संबंध में दमकल विभाग और पुलिस की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फायर विभाग ने कहा कि गोदाम में वायरिंग पुरानी थी और भारी इलेक्ट्रिक लोड के कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। साथ ही एसीपी अलीगंज ने मीडिया को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सर्विस सेंटर प्रबंधन से दस्तावेज और फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र मांगे गए हैं। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
 
 




















