आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद विपक्षी दलों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या उत्तर प्रदेश में जंगलराज का एक उदाहरण भर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए की जा रही जनसभाओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर उत्तर प्रदेश में अपराधी अपराध करने में मस्त हैं, वहीं मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अपने एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को गयी सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का हवाला देते हुए योगी सरकार को आज घेरा जिसमें यूपी में जंगलराज होने की बात कही गयी है।
यह भी पढ़ें- UP में फिर दिखा गुंडाराज, घर में दिनदहाड़े घुसकर पत्रकार व सगे भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में रोष के साथ दहशत
कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी में जंगलराज करार दिया है, अब नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए। हमला जारी रखते हुए अजय कुमार ने कहा कि योगी सरकार में लगातार हत्या, बालात्कार, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध बढ़ें हैं। सरकार यह सारे आंकड़ें छुपा रही है। पर वह जनता की नजर से बच नहीं सकती है।
पूरे प्रदेश में नहीं है कोई सुरक्षित
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में न सिर्फ कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, बल्कि जगह-जगह से रक्षकों के भक्षक बनने की खबरें रोजाना आती हैं। सरकार अपराधियों को सरंक्षण दे रही है। इतना ही नहीं उन्नाव से शाहजहांपुर तक भाजापा का नंगा नाच पूरे देश ने देखा है। सोनभद्र के उभ्भा में निर्दोष आदिवासियों को भू-माफियाओं ने मार डाला, झांसी में एक परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया, हापुड़ में एक किसान को पुलिस हिरासत पीट-पीट जान ले ली गयी, इलाहाबाद और वाराणसी में हत्याओं का सिलसिला जारी रहा, पूरे प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है।