आरयू वेब टीम। विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर उनका किया पोस्ट ही भारी पड़ गया। जिसे लेकर ट्विटर ने कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने बताया है कि कंगना ने ट्विटर प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन किया है। कंगना ने दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कई विवादित ट्वीटस किए थे। इसे लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ है।
कंगना रनौत ने एक ट्वीट में सन 2000 के दशक की याद दिलाते हुए पश्चिम बंगाल के लोगों को सबक सिखाने की बात कही थी। गौरतलब है कि 2000 के दशक की सबसे भयावह घटना गुजरात दंगे हैं, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी। कंगना ने अपने ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें दैत्य करार दिया था।
यह भी पढ़ें- अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर ट्वीटर ने डिलीट किए अभिनेत्री कंगना रनौत के Tweet
कंगना ने कहा था कि गुंडई का जवाब देने के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है। साथ ही कहा था कि “मोदी जी उन्हें काबू में करने के लिए अपना 2000 के दशक वाला विराट स्वरूप दिखाएं।” कंगना ने इस ट्वीट के साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग भी की थी।
इस बीच विवादित ट्वीट के बाद कंगना के ऊपर केस भी दर्ज हुआ है। कोलकाता पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की है। एडवोकेट सुमीत चौधरी ने ईमेल के जरिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को शिकायत भेजी थी। अपने मेल में उन्होंने कंगना रनौत के ट्वीट के तीन लिंक्स भी भेजे हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बंगाल के लोगों की भावनाओं को आहत और उन्हें अपमानित भी किया है।
बता दें कि एक पोस्ट किए वीडियों में कंगना कहती हैं कि बंगाल से बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें, वीडियोज और फोटोज आ रहे हैं। लोगों की हत्याएं हो रही हैं, गैंगरेप हो रहे हैं और घरों को जलाया जा रहा है। कंगना कहती हैं कि मैं सरकार की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं लेकिन उनसे निराश हूं। जो घटनाएं हो रही हैं उन पर धरना और कड़ी निंदा करना चाहते हैं। क्यों डर गए हैं देशद्रोहियों से? कंगना इस वीडियो में रोती दिख रही हैं और उन्होंने राष्ट्रपति शासन की मांग की है।