आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी के बाद बसपा मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार व आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं।
मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।
वहीं अपने दूसर ट्वीट में बसपा सुप्रीम ने कहा कि कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली माँ-बेटी की मौत तथा 24 घण्टे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है, ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव?
यह भी पढ़ें- जिंदा जलाकर मां-बेटी की हत्या मामले में बुल्डोजर चालक गिरफ्तार, SDM-लेखपाल सस्पेंड, थाना प्रभारी हटा
बता दें कि सोमवार को कानपुर देहात जिले में रूरा थानाक्षेत्र के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी पर जलता छप्पर गिरने से सबके सामने ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी थी। अफसरों की मनमानी के चलते हुई इस घटना का वीडियो वायरल होते ही देशभर में हंगामा मच गया है। विपक्ष से लेकर आम जनता तक योगी सरकार की नीति व कानपुर देहात के अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।