कानपुर-इटावा हाइवे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 यात्री घायल

कानपुर इटावा हाईवे

आरयू संवाददाता, कानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 कानपुर-इटावा हाईवे पर मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया है। मिहौली गांव समीप एक ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 50 यात्रियों में करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मौदहा हमीरपुर जनपद से शताब्दी प्रिंस ट्रेवल्स की बस गुरुग्राम हरियाणा जा रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे बस 50 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। कानपुर-इटावा हाईवे पर मिहौली गांव के पास पहुंचने पर एकाएक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित हो जाने से चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस पलट गई।

इसके बीच बस में बैठे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे को देख हाईवे से निकल रहे कुछ वाहन सवार वहां मदद के लिए रुक गए और यूपी-112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व सदर कोतवाली से सिपाही, दारोगा पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लादे ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 15 की मौत, सड़क पर बिखरे यात्रियों के शव

पुलिस ने घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया। उधर, हादसे का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल से जानकारी की। घायलों में बच्चों में शिवानी, शुभम भी शामिल हैं। हाईवे पर जाम के हालत बनने पर पुलिस ने कानपुर से इटावा लेन को बहाल कराने के लिए सर्विस रोड को विकल्प बनाया।

यह भी पढ़ें- तेल कारखाने में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत चार की दर्दनाक मौत, दो भर्ती