आरयू संवाददाता, कानपुर। हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। कानपुर देहात के झींझक स्टेशन के पास पटरी पर गाय आ गई जिसके बाद चालक ने आनन-फानन में ब्रेक लगाई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रैक पर खड़ी गाय इंजन की चपेट में आ गई। एकाएक गाड़ी रुकने के कारण यात्री परेशान हो गए। बीस मिनट तक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक की चेकिंग की। उसके बाद गाड़ी को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। इसकी वजह से नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट भी बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही थी। दोपहर के समय वह कानपुर सेंट्रल पहुंचने वाली ही थी कि देहात के झींझक स्टेशन के निकट अचानक एक गाय पटरी पर आ गयी। चालक के हार्न बजाया, लेकिन वह गाय ट्रैक से नहीं हटी जिसके बाद चालक ने तेजी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई।
तेज रफ्तार होने के कारण गाय इंजन से टकरा गई, जिससे उसके चिथड़े उड़ गए और अवशेष इंजन में फंस गए। इससे तेज झटका लगने के साथ वंदे भारत रुक गई। बाद में चालक ने धीरे से ट्रेन को पास ही झींझक रेलवे स्टेशन पर ले जाकर खड़ा किया और स्टेशन पर हादसे की सूचना दी। स्पीड में चलती ट्रेन में ब्रेक लगने से वह तेज झटके साथ रूक गयी। जिससे यात्री किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गये। गाड़ी में अफरा-तफरी मच गयी।
यह भी पढ़ें- कोरापुट में बेपटरी हुए मालगाड़ी के 13 डिब्बे, बड़ा हादसा टला
स्टेशन पर ट्रेन में सवार टीएक्सआर स्टाफ उतरा और इंजन में फंसे गाय के अवशेषों को हटाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन की पूरी तरह जांच करने के बाद स्टाफ ने ट्रेन को रवानगी की अनुमति दी। इसके बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस से यहां पर कई बार मवेशी टकरा चुके हैं।