यूपी में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 58 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में काफी हद तक नियंत्रण में आ चुका संक्रमण एक बार फिर गति पकड़ने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 58 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 593 है। रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 जिलों में कोरोना का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधी में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 49 है। इसके अलावा 75 जिलों में से 10 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल कोविड वैक्सीन की 2,91,010 डोज लगाई गई। अब तक प्रदेश में 4,52,01,804 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इनमें से 83,91,745 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए 43 हजार केस, 533 संक्रमितों की गई जान

अपर प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि सर्विलांस की गतिविधि वृहद स्तर पर सक्रिय मामले घटकर 593 रह गए है। प्रदेश में अब तक 3,58,68,538 घरों में रहने वाले 17,24,21,361 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 16.85 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 22,773 रोगियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब नौ जिलों में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं है। जिन जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नही है, उसमें अलीगढ़, अमेठी, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, मीरजापुर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जॉनसन की सिंगल-शॉट कोरोना वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी