आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एलडीए के वादे व भुगतान के बाद भी सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज जानकीपुरम विस्तार स्थित अपार्टमेंट के आवंटियों ने रविवार को लखनऊ जनकल्याण महासमिति के साथ स्मृति अपार्टमेंट में बैठक की। जिसमें स्मृति के अलावा सृष्टि, सरगम व सुलभ आवास के अवंटियों ने महासमिति के पदाधिकारियों के साथ एलडीए से अपना अधिकार हासिल करने के लिए विचार-विमर्श किया। वहीं इस दौरान स्मृति अपार्टमेंट में चोरी की बिजली से निर्माण कार्य होता देख आवंटियों व पदाधिकारियों ने आपत्ति जतायी। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सीएम योगी से शिकायत करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
महासमिति अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि आज बिजली चोरी से अपार्टमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था। एलडीए की निर्माण एजेंसी द्वारा न सिर्फ चोरी की बिजली से बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है, बल्कि पूरे कैंपस में चोरी की बिजली से लिफ्ट व पानी की मोटर समेत अन्य कॉमन सेवाएं भी चल रहीं हैं। महासमिति ने मुख्यमंत्री से इसके अलावा एलडीए द्वारा अब तक पूरे नहीं किए गए वादों की भी शिकायत करते हुए कार्रवाई कि मांग की है।
वहीं महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बिजली चोरी कराने में एलडीए के संबंधित इंजीनियर की मिलीभगत का भी आरोप लगाते हुए कहा कि योजना के अभियंता निरीक्षण के लिए आते रहते हैं, लेकिन महीनों से चल रही बिजली चोरी के बारे में उन्हें जानकारी न हो यह कैसे संभव है, वास्तविकता है कि इंजीनियरों के बिना संरक्षण के ठेकेदार निर्माण के लिए बिना बिजली कनेक्शन लिए खुलेआम इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़ें- DM की बड़ी कार्रवाई, गेट बंद करा LDA का किया औचक निरीक्षण, छह कर्मचारियों को भिजवाया थाने, कर्मियों समेत प्रापर्टी डीलर पर भी दर्ज कराई FIR
उमाशंकर दुबे ने एलडीए पर वादें पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आवंटियों से सुविधा शुल्क वसूलने व अपनी बुकलेट में वादे करने के बाद भी एलडीए ने सृष्टि,सरगम और स्मृति अपार्टमेंट के अधिकतर वादे पूरे नहीं किए हैं। आज भी आवंटियों को सीसीटीवी, इंटरकॉम, इन्टरनेट, पीएनजी गैस, वाटर हार्वेस्टिंग व क्लब की सुविधा तो एलडीए की ओर से मिली ही नहीं, जबकि फायर सिस्टम अधूरा है, अधिकांश खिड़कियों में शीशे नहीं लगे है। इसके अलावा स्मृति में तो लिफ्ट की एएमसी तक नहीं है। किसी भी अपार्टमेंट में सफाई की व्यवस्था ठीक नही है।
बैठक में मौजूद महासमिति के महासचिव रामकुमार यादव ने भी एलडीए के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पार्किंग की नंबरिंग नहीं की गयी, कूड़ा प्रबंधन का भी कोई उपाय नहीं किया गया। इसके अलावा बिल्डिंग निर्माण में भी मनमानी की गयी, जिसकी वजहें से सीपेज-लीकेज की समस्या सभी सोसाइटी में है, डक भी खुले हुए हैं।
रामकुमार यादव के अनुसार जानकारीपुरम विस्तार में बनें सुलभ आवास में भी आवंटी समस्याएं झेल रहें हैं। सुलभ में सीवर, पानी, लीकेज व बिजली चोरी जैसी समस्याएं सामान्य बात है।
दूसरी ओर इस बारे में एलडीए के अधिशासी अभियंता के.के. बंसला का कहना है कि उन्हें चोरी की बिजली से निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कल ही इसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अपार्टमेंट के आवंटियों को जो भी सुविधाएं नहीं मिल सकीं हैं, उसके लिए भी एलडीए कार्य करा रहा है।
यह भी पढ़ें- LDA के भ्रष्टाचारी बने योगी सरकार का सिरदर्द, गायब फाइलों व कम्प्यूटर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ समेत इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने की CM से कठोर कार्रवाई की मांग
बैठक में लखनऊ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे, उपाध्यक्ष व सृष्टि अपार्टमेंट के सचिव विवेक शर्मा, महासचिव रामकुमार यादव के अलावा स्मृति अपार्टमेंट के विकास सिंह, सुजीत साहू, शुभम सिंह, अनुपम गुप्ता, राकेश कुमार तिवारी, ध्रुव मौर्य, सरगम अपार्टमेंट के दिनेश चंद्र शर्मा, देव ऋषि रस्तोगी, दिनेश चंद्र शर्मा, एम. त्रिपाठी व अनिल के अलावा सुलभ आवास से हेमंत गिरि समेंत अन्य आवंटी मौजूद रहें।