आरयू वेब टीम। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लगभग तीन हफ्ते पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी की नीतियों से नाराज चल रहे पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बेंगलुरु कांग्रेस कार्यालय में जगदीश शेट्टार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी पहले ही कांग्रेस में जा चुके हैं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार ने कहा “मैंने कर्नाटक भाजपा का निर्माण किया, लेकिन मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया। मेरे जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ कर्नाटक में भाजपा द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। मैंने हमेशा भाजपा के लिए रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की और हर पद पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैं खुद को चोट नहीं पहुंचा सकता।”
कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर भी भगवा दल पर हमला बोला। शेट्टार ने कहा, “मैं सातवीं बार हुबली-धारवाड़ जीतूंगा। भाजपा के लिए हमेशा रिकॉर्ड अंतर से जीता और हर पद पर अच्छा प्रदर्शन किया।”
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM लक्ष्मण सावदी ने BJP छोड़ कहा, किसी के सामने लेकर नहीं घूमूंगा भीख का कटोरा
कांग्रेस ने स्वागत किया साथ ही भाजपा पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा, ‘जैसा व्यवहार इनके साथ बीजेपी में हुआ, वैसा किसी के साथ किसी पार्टी में नहीं होना चाहिए। वह आहत हैं और उनके समर्थकों और उनके समुदाय का भाजपा ने अपमान किया है। अब जब जगदीश शेट्टार हमारे साथ आ गए हैं तो हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।’ जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं यही वजह थी कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की। जगदीश शेट्टार ने रविवार को ही बीजेपी और अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था।
जगदीश शेट्टार कौन हैं
आरएसएस और भाजपा में लंबे समय से काम कर रहे जगदीश शेट्टार उत्तरी कर्नाटक में भाजपा के मजबूत नेता माने जाते हैं। कर्नाटक में येदियुरप्पा के बाद वह दूसरे सबसे बड़े लिंगायत नेता हैं। वह 2012 से 2013 तक कर्नाटक के सीएम बने। वह हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं और अभी तक कुल छह बार विधायक बन चुके हैं।