आरयू वेब टीम। सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर खोलने की तैयारी कर रहा। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने कहा, 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि है। हम चाहते हैं कि इस दिन कॉरिडोर खुल जाए। इसके लिए हम भारत से बात कर रहे हैं।’
वहीं सरकार ने पाकिस्तान के करतार कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी को खारिज कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने कहा कि यह सदभावना के नाम पर भ्रम फैलाने की कोशिश है। सूत्रों के अनुसार पाक के इस प्रस्ताव पर भारत ने ऐतराज जताया है।
भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पाकिस्तान 29 जून को दो दिनों के कम समय के नोटिस पर करतारपुर कॉरिडोर को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव देकर अपनी सद्वभावना बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय समझौता यात्रा की तारीख से कम से कम सात दिन पहले भारत को पाकिस्तान के साथ जानकारी साझा करनी होती है। इसके लिए भारत को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को एडवांस में खोलने की जरूरत होगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते करतारपुर कॉरिडोर को 15 मार्च से बंद कर दिया गया था। करतारपुर कॉरिडोर को पहले पहले इसे 31 मार्च तक बंद किया गया था, लेकिन बाद में अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला किया गया था।
यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर: वीजा फ्री एंट्री पर राजी हुआ पाकिस्तान, रोज मत्था टेकने जा सकेंगे पांच हजार श्रद्धालु
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित पवित्र गुरुद्वारे को जोड़ने के लिए कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया था। करतारपुर कॉरिडोर की नींव 2018 में रखी गई थी। भारत में 26 नवंबर को और पाकिस्तान में 28 नवंबर को शिलान्यास किया गया था। इसके बाद गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 9 नवंबर 2019 को इसे जनता को समर्पित कर दिया गया था।