आरयू ब्यूरो, वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन के बाद लौट रहे एक परिवार की कार की ट्रक से टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भेजने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत का परिवार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद आज भोर में बनारस से वापस घर जा रहा था, तभी फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव के पास उसकी मारुति अर्टिगा (नंबर UK 07BE 4804) सड़क के किनारे एक खड़ी ट्रक में पीछे से तीव्र गति से जा घुसी। जिससे मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी और एक नौ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, सर में गहरी चोट लगने के कारण मासूम की हालत भी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।
दिल दहला देने वाले हादसे के बाद ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह लोगों को कार से बाहर निकाला गया। अधिकतर घायलों की अस्पताल ले जाने के पहले घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को सड़क से हटाया। बताया जा रहा है कि वाराणसी हादसे के मृतक महेंद्र पाल और दामोदर सगे भाई हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्य ग्राम मुजफ्फरनगर दूधिया खुर्द थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल
वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम आज दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती बच्चे का हाल जानने पहुंचे और उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एक डाक्टर और एक कौंसिलर के साथ एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां जिलाधिकारी द्वारा पीलीभीत के जिलाधिकारी से वार्ता कर उनके परिवार जनो से सम्पर्क किया गया है तथा पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।