आरयू वेब टीम। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सुरक्षाबलों ने पाक की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने भारत में ड्रोन के जरिये हथियार भेजने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।
मामला उस समय सामने आया जब कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह सीमा चौकी पंसार क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन मंडराते देखा। जिसपर बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया। बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं और मामले की छानबीन की।
इस संबंध में पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बीएसएफ द्वारा निशाना बनाए गए ड्रोन से यूएस मेड एक एम-4 रायफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोलियां और सात ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इसकी डिलीवरी किसी अली भाई नाम के शख्स को होनी थी क्योंकि पेलोड पर उसका उसका नाम लिखा था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए आठ आतंकीं
पाक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को कश्मीर में सक्रिय रहने के लिए इस तरह से हथियारों की आपूर्ति कर रहा है ताकि घाटी में हिंसक घटनाएं होती रहे और शांति एवं कानून-व्यवस्था को बिगाड़ा जा सके। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की।
बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कुपवाड़ा, राजौरी और जम्मू सेक्टर में इस तरह की हथियारों की तस्करी करने की कोशिशों का भंडाफोड़ कर चुकी हैं।