यूपी: डंपर की टक्कर से पलटा ट्रैक्टर, युवक व किशोर की दबकर मौत

ट्रैक्टर पलटा
हादसे के बाद रोते बिलखती महिला।

आरयू वेब टीम। कौशांबी जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दस फीट नीचे गड्ढे में पलट गया, जिससे मिट्टी लेकर लौट रहे किशोर व एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। दरअसल ये घटना संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बदनपुर रोड पर हुई।

बताया जा रहा है कि ये यह घटना गुरुवार सुबह करीब चार बजे हुआ। मिट्टी ढोकर लौट रहा ट्रैक्टर जैसे ही चंदवारी चौराहा की ओर बढ़े, तभी सामने से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। ट्रॉली पलटने से दोनों मजदूर मिट्टी में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घटनास्थल पर ट्रैक्टर पलटा देखा, तो तुरंत डायल-112 और संदीपन घाट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला। मृतक लवकुश, उम्र 14 वर्ष, निवासी मुजाहिदपुर और दूसरा युवक अजय कुमार, उम्र 20 वर्ष, मजदूरी का काम करते थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और रातभर की मजदूरी कर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

वहीं जमीन पर बिखरी मिट्टी और टूटी ट्रॉली ये बता रही थी कि हादसा कितना भयावह रहा होगा। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल से परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में दो मौतों के बाद मातम का माहौल है। रिश्तेदार लगातार घर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- किसाना पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, ड्राइवर की मौत