प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को लेकर TMC ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग का आरोप, कहा आचार संहिता का उल्‍लंघन कर रहें मोदी

केदारनाथ यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। चुनाव आयोग को लिखे लेटर में टीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्‍ता डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में कहा है, “भले ही 2019 के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार 17 मई को शाम छह बजे तक खत्म हो गया हो, लेकिन नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को आश्चर्यजनक रूप से कवर किया जा रहा है और व्यापक रूप से पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जा रहा है। यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्‍लंघन मामले में दायर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यहां तक घोषणा की कि केदारनाथ मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार है। साथ ही पीएम ने वहां जनता और मीडिया को भी संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल अनैतिक है। साथ ही टीएमसी ने यह भी कहा कि “यात्रा के दौरान उनकी गतिविधियों के हर मिनट का विस्तार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक गुप्त उद्देश्य के साथ व्यापक रूप से प्रचारित किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि मोदी-मोदी “मंत्र भी बैकग्राउंड से सुना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश आचार संहिता के उल्‍लंघन पर मोदी-शाह पर छह मई तक करें फैसला

टीएमसी नेता ने कहा कि ये सभी काम “मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से” किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही यह भी कहा कि चुनाव आयोग, सर्वोच्च निकाय है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आंख और कान हैं, लेकिन इस आचार संहिता उल्लंघन के लिए अंधे और बहरे बने हुए हैं। “मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप तत्काल कार्रवाई करें और ऐसे अनुचित अभियान का प्रसारण रोकें जो नैतिक रूप से भी गलत है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। गुफा में साधना के बाद आज मोदी सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर में पहुंचे। करीब बीस मिनट तक उन्होंने गर्भ गृह में भगवान भोले नाथ की पूजा और अभिषेक किया। इसके बाद मीडिया व वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में पूजा के बाद पीएम ने कहा, मैं ईश्‍वर से कुछ नहीं मांगता क्योंकि…