केजरीवाल का ऐलान, दिल्‍ली में शुक्रवार रात दस से सोमवार सुबह तक लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

केजरीवाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर हुई चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है।

दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे और हर जोन में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही अब रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की मनाही होगी, लेकिन खाना पैक कराकर ले जा सकेंगे। केवल जरूरी सेवाओं और उनसे जुड़े लोगों को ही कर्फ्यू से छूट रहेगी। सरकार की ओर से शादियों के लिए भी पास जारी किए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन मरीजों के चूजी होने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है। केजरीवाल ने कहा कि मेरा निवेदन है कि किसी अस्पताल को लेकर जिद्द न करें। सीएम के नाते मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। पांच हजार से ज्यादा बेड अभी भी मौजूद हैं। हम फिलहाल अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के बीच बोले केजरीवाल, अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार केस बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कुछ ठोस निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। वीकेंड में जो लोग बाहर निकलते हैं उनको टाला जा सकता है। ऐसे में कोरोना के चेन को तोड़ना आसान होगा, इसीलिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 17,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 104 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 7,200 से अधिक और बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 7,226 और बढ़कर 50,736 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने माना दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रहे विचार