आरयू वेब टीम। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोपित विभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने 28 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आज विभव कुमार की पुलिस कस्टडी की अवधि खत्म हो रही थी, जिस कारण उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट से चार दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी कि पुलिस रिमांड के लिए हमारे पास 14 दिन की समय सीमा है। अभी हम चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग कर रहे है, आगे जरूरत होगी तो फिर से रिमांड लेंगे। अब 28 मई को विभव को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल केस में आतिशी का जवाब, भाजपा ने की साजिश, उनकी मंशा केजरीवाल पर आरोप लगाने की
दिल्ली पुलिस विभव कुमार को लेकर आईफोन का डेटा रिकवर करने के लिए मुंबई भी गई थी। दरअसल, विभव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले में विभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश में लगी है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने से इस मामले के अहम सुराग हाथ आ सकते हैं।