आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आप की 11वीं राष्ट्रीय परषिद बैठक में चीन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेरा है। केजरीवाल ने कहा है कि सरकार को थोड़ा सा दम दिखाना चाहिए। कम से कम चीन के सामने खुद को गिरवी तो मत रखो। उसके सामने सिर तो न झुकाओ। इधर चीन से हाथ मिलाते हैं, पर जो देश में व्यापार कर सकते हैं उनके पीछे एजेंसियां छोड़ देते हैं। इंडियंस को भगा रहे हो और चीन वालों को गले लगा रहे हो। बुलाकर उन्हें झूला झुलाते हो अरे, थोड़ी शर्म कर लो।
मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार को पता नहीं क्या हो गया है। चीन को सजा और जवाब देने के बजाय, वो आंख दिखाते हैं तो उनके साथ हम और सामान खरीद रहे हैं। 2020-21 में हमने 65 बिलियन डॉलर का चीन का माल खरीदा। चीन ने और आंख दिखाई। अगले साल भारत ने और सामान खरीदा अरे, आपको को उनको सजा देनी चाहिए थी। कहना चाहिए था कि तमीज से रहो, वरना हम तुमसे सामान खरीदना बंद कर देंगे।
वहीं केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि “क्या मजबूरी है केंद्र सरकार की? एक तरफ हमारे सैनिक सरहद पर जान दे रहे हैं और दूसरी ओर ये चीन को ईनाम पर ईनाम दिए जा रहे हैं। सामान खरीदते जा रहे हैं। हमारे सैनिकों की जान की कोई कीमत नहीं है क्या? और माल क्या खरीदते हैं चप्पलें, कपड़े और खिलौने इम्पोर्ट हो रहे हैं। ये हम नहीं बना सकते क्या? ये सब तो यहां भी बन सकता है।” कुछ तो मजबूरी है इनके आगे कहते हैं कि चीन का माल सस्ता आता है। अरे, नहीं चाहिए सस्ता माल चाहे कितने में भी बने।
यह भी पढ़ें- चीन ने फिर की भारत में घुसने की कोशिश, सैनिकों की हुई झड़प, कई घायल
हमारे भारतीय कट्टर देशभक्त हैं। हमारे लिए अपने सैनिकों की जान की कीमत है। हमें नहीं चाहिए चीन का सस्ता माल। अगर अपने देश का माल डबल कीमत पर भी मिलेगा तो हम उसे खरीद लेंगे, लेकिन चाइना से खरीदना बंद कर दो। आज मैं इस मंच से अपील करता हूं कि चीन के माल का बहिष्कार करो। भारत सरकार से मेरी अपील है कि थोड़ा सा दम दिखाएं। सैनिकों की थोड़ी सी इज्जत करना सीखिए। इस तरह से खुद को गिरवी मत रखो।