आरयू वेब टीम। बेअदबी गोलीकांड में जांच करने वाली एसआइटी के प्रमुख रहे पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन कर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कुंवर विजय प्रताप पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान आप सांसद भगवंत मान भी मौजूद रहे।
सोमवार को एक दिन के पंजाब दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुंवर विजय प्रताप के आप में शामिल होने को लेकर कहा, ‘’कुंवर विजय प्रताप कोई नेता नहीं है। उन्हें ‘आम आदमी का पुलिसवाला’ कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज पार्टी में शामिल हुए हैं।’
यह भी पढ़ें- AAP सरकार की घोषणा, दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी को लगाई जाएगी निशुल्क कोरोना वैक्सीन
पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले में जांच कर चुके हैं। इस घटना ने पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक असर डाला। इसके अलावा विजय प्रताप 2015 में कोतकापुरा में पुलिस फाइरिंग के लिए गठित एसआईटी का भी हिस्सा रहे थे। इस रिपोर्ट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद विजय प्रताप ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।