आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि आप के सत्ता में आने पर हमारी सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा।
साथ ही कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों आप चिंता मत करना, आपका बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है। 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए हम संजीवनी योजना ला रहे हैं। सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।
आज केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फेंस के दौरान ये भी कहा कि हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी। सभी का इलाज फ्री में होगा। बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेगा 2100 रुपये
आप प्रमुख ने आज सुबह अपने एक्स पोस्ट में कहा था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी। इससे पहले केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे।