केजरीवाल का दावा, पंजाब चुनाव से पहले ED कर सकती है सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार

आरयू वेब टीम। देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर संगीन आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों द्वारा हो सकती है।

केजरीवाल ने कहा, पता चला है कि पंजाब चुनाव से पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है, उनका स्वागत है। सत्येंद्र जैन के ऊपर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर से वह अगर आना चाहते हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है, क्योंकि ये चुनाव का समय हैं।

साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे समय पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां भी बहुत एक्टिव हो रही है। हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव से पहले आने वाले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होने वाली है, क्योंकि चुनाव हैं और जब-जब भाजपा कहीं भी चुनाव हार रही होती है तो वह सारी एजेंसियों को इसको इस काम में लगा देती है। ऐसे में जाहिर तौर पर अब रेड भी होगी और गिरफ्तारियां भी होंगी। इसका हमें कोई डर नहीं है, क्योंकि मुझे लगता है कि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हो तो यह सारी बाधाएं आती हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसी भेजना चाहे जैसे सीबीआइ और इनकम टैक्स आदि तो इनको भी भेज सकती है। वह और लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहे केवल सत्येंद्र जैन ही नहीं आम आदमी पार्टी के किसी अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार करना चाहे तो कर सकते हैं। क्योंकि हमने कोई गलत काम किया नहीं है हम सब के ऊपर पहले रेड हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला

केजरीवाल ने कहा कि हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर भी रेड डाली जा चुकी है। सत्येंद्र जैन के मामले में भी क्या होगा। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी पांच दस दिन में उनकी बेल हो जाएगी और वह जेल से बाहर आ जाएंगे।

इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं। हमने कोई गलत काम नहीं किया इसलिए हमें इसका कोई डर नहीं है। केवल सत्येंद्र जैन क्यों आप मेरे पास भी आइए।

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर MP-MLA कोर्ट से CM केजरीवाल को एक मामले में मिली जमानत, दूसरी अर्जी खारिज