आरयू वेब टीम,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने यह हमला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की जेल में बंद भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद रावण से मिलने की इजाजत योगी सरकार से न नहीं मिलने पर बोला है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा कि ‘दलितों के नेता को यूपी की भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण काफी समय से जेल में रखा है। मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि योगी सरकार ने मुझे इजाजत नहीं दी।
चंद्रशेखर रावण, दलितों के संघर्षशील नेता, को UP की भाजपा सरकार ने राजनैतिक द्वेष के कारण काफ़ी समय से जेल में रखा हुआ है। मैं उनसे मिलने जाना चाहता था लेकिन ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है की योगी सरकार ने मुझे इजाज़त नहीं दी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2018
बता दें कि चंद्रशेखर सहारनपुर जेल में रासुका की धाराओं में बंद हैं। उनसे मिलने के लिए केजरीवाल 13 अगस्त को सहारनपुर जेल जाना चाहते थे, जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने योगी सरकार से इजाजत मांगी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री की मांग ठुकरा दी।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि केजरीवाल और चंद्रशेखर आजाद के बीच राजनीतिक चर्चा हो सकती है और इससे कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है और माहौल बिगड़ सकता है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेल मैन्युअल के मुताबिक रावण से उनके परिवार का ही कोई सदस्य मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी का संस्थापक गिरफ्तार, सहारनपुर में हिंसा भड़काने का है आरोप
सहारनपुर प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक से इस बारे में रिपोर्ट ली है और कहा है कि 13 अगस्त को केजरीवाल के सहारनपुर के प्रस्तावित दौरे के समय दलित और राजपूतों में संघर्ष हो सकता है, सहारनपुर के जिलाधिकारी के मुताबिक चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद केजरीवाल कोई बयान दे सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।
मालूम हो कि चंद्रशेखर को पिछले साल दो नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच ने सहारनपुर जातीय हिंसा से जुड़े सभी मामलों में जमानत दे दी थी। मगर जमानत मिलते ही उन्हें रासुका के तहत निरुद्ध कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, मोदी न्यायपालिका से कर रहे दिल्ली सरकार की तरह व्यवहार