केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लेटर लिख दिल्ली की कानून-व्यवस्था को चिंताजनक तो LG व गृह मंत्रालय को बताया इसका सीधे जिम्मेदार

कानून-व्यवस्था

आरयू वेब टीम। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंताजनक है। इसके लिए एलजी और गृह मंत्रालय जिम्मेदार है। केजरीवाल ने अपने लेटर में लिखा है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक हो गई है। दिल्ली का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें- AAP सरकार-LG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिर्फ संवैधानिक मुद्दों पर करेंगे सुनवाई

केजरीवाल ने आगे लिखा, दिल्ली की कानून-व्यवस्था के लिए सीधे उपराज्यपाल और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं। नागरिकों, विधायकों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारी जाए। इसके साथ ही थाना लेवल कमेटी फिर से शुरू की जाए।

एलजी से नहीं संभल रही दिल्ली की कानून-व्यवस्था

आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ रहे अपराध को लेकर सोमवार को भी एलजी वीके सक्सेना की भूमिका पर सवाल उठाया। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि एलजी से दिल्ली की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही है, इसलिए अपराध लगातार बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि आरके पुरम इलाके में दो सगी बहनों की हत्या की घटना के बाद रविवार शाम को डीयू के साउथ कैंपस में छात्र की हत्या कर दी गई।

साथ ही कहा कि एलजी बताएं कि उन्होंने कितनी पीसीआर वैन बढ़ाईं, किन थानों का दौरा किया और कितनी बार पुलिस आयुक्त को बुलाकर उनकी जवाबदेही तय की गई। वहीं, इसी मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट से मिला ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार