मंच से केजरीवाल का बीजेपी सरकार पर निशाना, “पढ़ा-लिखा हूं, मेरी डिग्री भी असली, देने आता है 24 घंटे मुफ्त बिजली”

हरियाणा में केजरीवाल
रैली को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बल पर हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि अगामी लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन के साथ ही रहेंगे।हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

दिल्‍ली के सीएम ने युवाओं को नौकरी देने का पंजाब की आप सरकार का आंकड़ा पेश करते हुए खट्टर सरकार पर हमला बोला। वहीं हरियाणा की जनता को भी फ्री बिजली देने का दावा करते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा हूं, इंजीनियर हूं, अनपढ़ नहीं हूं और मेरी डिग्री भी असली है, मेरी डिग्री फर्जी नहीं है। मुझे 24 घंटे बिजली और मुफ़्त बिजली देना आता है। इस बार पढ़े-लिखे को वोट देना।

साथ ही आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव इंडिया ब्लॉक पार्टियों के साथ गठबंधन में लड़ा जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, आप जानते हैं कि हमने इंडिया ब्लॉक का गठन कैसे किया है। आम चुनाव के लिए हम गठबंधन सहयोगियों के साथ समझौता करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए, हम अकेले हरियाणा की सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे।’

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन को झटका, ममता ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी। हरियाणा के दोनों तरफ, आप की सरकारें हैं तो, केंद्र (हरियाणा) में बैठे लोग भी उसी रास्ते पर क्यों नहीं जा सकते? चुनाव अक्टूबर में है और यह आपके हाथ में है। सुनिश्चित करें कि हरियाणा में आप सरकार चुनी जाए। मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा पर फिर लगा सरकार गिराने की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने कहा AAP के सात विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर