आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच पहले हल्की फुल्की नोकझोंक चल रही थी। दोनो मुस्कुरा भी रहे थे, पर जैसे ही केशव मौर्या ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि आप जो एक्सप्रेस वे और मेट्रो बनाने की बात करते हैं ऐसा लगता है कि जैसे आपने सैफई की जमीन बेचकर ये सारा निर्माण करवाया हो। इसपर अखिलेश तिलमिला गए और अपनी मर्यादा भूल गए। और गुस्से में मौर्य को ‘तुम’ कहकर संबोधित किया।
अखिलेश ने केशव मौर्या पर तमतमा गए और लगभग डांटने के अंदाज में कहने लगे कि क्या ‘तुम अपने… तुम अपने घर के… तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो सड़क बनाने के लिए। तुमने राशन बांटा तो पिताजी दिए? बप्प… बप्प.. । अखिलेश के ये कहते ही सदन में जोरदार हंगामा खड़ा हो गया।
सपा मुखिया ने अपने संबोधन के दौरान केशव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने इन्हें हराकर इनकी गर्मी निकाल दी। केशव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आप भी 400 सीट का दावा कर रहे थे, आप खुद सौ सीट ही जीत पाए हैं।
यह भी पढ़ें- पेपर लेस होगी विधानसभा की कार्यवाही, लोकसभा अध्यक्ष ने वन नेशन, वन एप्लीकेशन लॉन्च कर सदन में नारेबाजी पर जताई चिंता
अखिलेश ने कहा कि गर्मी खत्म नहीं हो सकती। मान लीजिए बनारस का चुनाव था। एमएलसी चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारा वहां निर्दलीय जीत गया। भाजपा की गर्मी उतर गई। जहां तक बिजली उत्पादन का सवाल है तो सरकार बताए कि पांच साल में बिजली का कौन सा कारखाना लगाया?