आरयू ब्यूरो,लखनऊ/सिराथू। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपित को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह आंतकियों के हमदर्द हैं और उन्हें बचाना चाहते हैं। दरअसल मौर्य डिप्टी सीएम बनने के बाद आज कौशांबी के सिराथू अपने घर पहुंचे थे. इसे दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव का आतंकवादियों से रिश्ता है। इसी वजह से उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए थे। इसके साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है बल्कि ये बहुत गंभीर है। साथ ही कहा कि मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के सपा प्रमुख के प्रयासों की निंदा करता हूं।
वहीं, दूसरी बार डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार कौशांबी के सिराथू स्थित अपने घर पहुंचे केशव मौर्या ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई निश्चित तौर पर एक बड़ी समस्या है। डबल इंजन की सरकारें मिलजुल कर इसे दूर करने में लगी हुई हैं। साथ ही कहा कि महंगाई सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि इन दिनों पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बनी हुई।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर से टकराई केशव मौर्या के बेटे की कार, बाल-बाल बचे
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपित को लेकर कहा था कि आरोपित मुर्तजा अब्बासी के पिता के मुताबिक वह मनोरोग से पीड़ित है। मुझे लगता है कि हमें उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कहा था कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो स्थिति को बढ़ाकर पेश करती है।
बता दें कि 11 अप्रैल तक आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी पुलिस की कस्टडी में हैं और इस वक्त उससे पूछताछ चल रही है। उसने तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे दो जवानों पर हमला कर दिया था। इसके बाद उसने पकड़ लिया गया था। वहीं, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद पुलिस को 11 अप्रैल तक कस्टडी मिली है। उसने मुंबई आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग की है।