आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी राजकीय निर्माण निगम अपने सभी कामों को न सिर्फ तय समयसीमा बल्कि पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करे। ये निर्देश प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राजकीय निर्माण निगम के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को राजकीय निर्माण निगम मुख्यालय में निदेशक मण्डल की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कामों के लक्ष्य प्राप्ति हेतु समुचित प्रभावी कार्रवाई की जाए।
वहीं काम में लेट-लतीफी पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए साधा निर्देश दिया कि अगर कोई ठेकेदार काम को समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही भविष्य में किसी भी हाल में उसे काम का अवसर नहीं दें।
विभागों से बकाया धन प्राप्त करने के लिए दे विशेष ध्यान
साथ ही डिप्टी सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के जिन विभागों से राजकीय निर्माण निगम को शासकीय काम के लिए आंशिक या बिल्कुल धन प्राप्त नहीं हुआ है, उन विभागों से धन प्राप्त करने के लिए विशेष ध्यान दें, जिससे कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा किये जाने वाले काम अपनी समयसीमा में पूरा हो सकें।
यह भी पढ़ें- राफेल डील: केशव मौर्या का राहुल पर पलटवार, भ्रष्टाचार और घोटालों का नाला है कांग्रेस
बनाएं रखें विभाग की विशिष्ट पहचान
इस दौरान अधिकारियों को नसीहत देते हुए केशव मौर्या बोले कि राजकीय निर्माण निगम की निर्माण कार्यों को लेकर एक विशिष्ट पहचान है, उसे अपनी इस साख को भी बनाये रखने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए।
यूपी के बाहर भी काम करने की करें कोशिश
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजकीय निर्माण निगम प्रदेश के बाहर भी कार्य करने के लिए विशेष प्रयास कर कार्य अर्जित करे। इसके अलावा व्यावसायिक कार्य प्रणाली अपनाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का और विस्तार भी अधिकारी करें।
बैठक में ये वरिष्ठ अफसर रहें मौजूद
निदेशक मण्डल की बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, पूर्व अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग सदाकांत, विशेष सचिव न्याय राकेश कुमार, विभागाध्यक्ष लोकनिर्माण विभाग वीके सिंह, प्रबंध निदेशक यूपी राजकीय निर्माण निगम राजन मित्तल, प्रबंध निदेशक यूपी सेतु निगम उत्तम सिंह गहलोत सहित निदेशक मण्डल के सदस्य भी मौजूद रहें।