आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बीच उनके बसपा में शामिल होने की अटकलें लगने लगी। इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आजम खान सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की हार तय है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्टकर दावा किया, ‘‘मोहम्मद आजम खान चाहें सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है।’’ दरअसल सपा नेता आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लगभग दो साल बाद जमानत मिलने के पश्चात मंगलवार को सीतापुर जिला कारागार से रिहा हुए।
यह भी पढ़ें- 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान ने कहा, मुझे पहले कराना है अपना इलाज
इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए झांसी में एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आजम खान साहब के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे।’’



















