‘द केरला स्टोरी’ की टीम ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

द केरला स्टोरी
'द केरला स्टोरी' की टीम के साथ सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जमकर सियासत हो रही है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी ये फिल्म टैक्स फ्री की गई है। इस बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के कलाकारों और फिल्म यूनिट के सदस्यों की टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची। टीम ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की।

इस दौरान सीएम योगी ने फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा समेत सभी को ओडीओपी का हैंपर अपनी तरफ से गिफ्ट किया। सीएम योगी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। वहीं सीएम योगी ने फिल्म सब्जेक्ट की तरीफ की साथ ही एक्ट्रेस अदा शर्मा को उनकी एक्टिंग के लिए भी बधाई दी। साथ ही सीएम योगी ने मुलाकात पर प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए इसकी एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट भी की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में द केरला स्‍टोरी के टैक्‍स फ्री होने पर शिवपाल की नसीहत, अपने जहरीले एजेंडे के लिए न करें सिनेमा का इस्‍तेमाल

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को ही सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। वहीं शुक्रवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी फिल्म भी देखने वाले हैं।

बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म हिंदू, ईसाई या किसी दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर आईएस जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम करने को मजबूर करने के विषय पर बनाई गई है। फिल्म की कहानी को लेकर राजनीतिक पार्टियां इसकी आलोचना कर इसे देश में नफरत फैलाने वाला कंटेट बता रहीं हैं तो दूसरी ओर भाजपा सरकार इसकी सराहना कर इसे टैक्स फ्री कर रही है। पश्चिम बंगाल व कुछ अन्‍य जगाहों पर ‘द केरला स्‍टोरी’ को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए बैन भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में केरल की जनता को परिश्रमी-प्रतिभाशाली बता बोले PM मोदी, द केरला स्टोरी फिल्‍म में किया आतंकी साजिश का खुलासा