आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वोट चोरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली दौर पर दिये गये बयान पर आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा है। केशव ने राहुल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि शुरुआत में उन्हें हाइड्रोजन बम की जगह छोटा-मोटा पटाखा देना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्टकर कहा कि कांग्रेस को अपने मनमौजी नेता राहुल गांधी के हाथों में सीधे एटम बम या हाइड्रोजन बम नहीं थमाना चाहिए था। शुरुआत में उन्हें कोई छोटा-मोटा पटाखा देना चाहिए था।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को अपने रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया को बयान दिया था कि भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। साथ ही कहा कि देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ैं- वोट चोरी पर बोले राहुल, महादेवपुरा तो सिर्फ एटम बम, हाइड्रोजन बम के लिए तैयार रहे भाजपा, मोदी नहीं दिखा पाएंगे चेहरा
इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है। हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिए हैं। इंतजार कीजिए बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे होने वाले हैं। भाजपा वाले परेशान न हों, वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है। जिससे सब कुछ साफ हो जाएगा।