केशव मौर्या ने कहा समाज में पीछे रह गए व्‍यक्ति को आगे लाना हमारी जिम्‍मेदारी

केशव प्रसाद मौर्या
केशव प्रसाद मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने हम लोगों को अपनी छोटी सी आयु में ही, वो ज्ञान दे दिया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते, वास्तव में वे एक महापुरूष थे। ये बात आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित ‘अन्त्योदय के स्वप्नद्रष्टा’ विषयक संगोष्‍ठी में कही।

दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर चुके केशव मौर्या ने आगे कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन दिया है, जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमारी सरकार की भी प्राथमिकता है कि उपाध्याय जी के बताए गए रास्‍तों पर चलते हुए समाज को जाति प्रथा, गरीबी, धर्मवाद, भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों से मुक्त करायें।

यह भी पढ़ें- अक्षम हैं अखिलेश छोड़ दें सपा मुखिया का पद: केशव मौर्या

अन्त्योदय का मतलब बताते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि समाज की आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाना इसके लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर समाज में कोई व्यक्ति पीछे रह गया है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उसको आगे लायें। प्रदेश सरकार का यह भी प्रयास है कि गरीबों को भी बैंक से जोड़ा जाए। इसलिए अब तक देश भर में 28 करोड़ लोगों को जनधन खाता योजना के तहत बैंक से जोड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- मोदी और योगी के नेतृत्‍व में भाजपा करेगी बाबा साहब के सपनों को पूरा: केशव मौर्या

इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि जब तक समाज के अन्तिम व्यक्ति का विकास नही होगा तब तक समाज का विकास नहीं होगा इसलिए समाज के अन्तिम व्यक्ति का विकास किया जाना आवश्यक होगा। हमारी सरकार में समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।