अग्निकांड के बाद हाल जानने KGMU पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ

अग्निकांड
केजीएमयू पहुंचे योगी।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। शनिवार की रात केजीएमयू में लगी भीषण आग के प्रति एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की गंभीरता सामने आई है। बीती रात मामले की तीन दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी करने वाले मुख्‍यमंत्री ने आज पूर्वान्‍ह ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर रियलिटी चेक किया। इस दौरान उन्‍होंने ट्रॉमा सेंटर के साथ ही दूसरे वार्डों का दौरा कर मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर पूरी स्थिति जानी।

यह भी पढ़े- ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे  समेत छह की मौत

अग्निकांड
तीमारदार से बातचीत करते मुख्यमंत्री।

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने सीएम के दौरे की खबर मिलते ही लोगों के साथ ही मीडिया का भी प्रवेश ट्रामा में बंद कर दिया। कहा जा रहा कि योगी ने वहां मौजूद डॉक्टर्स के साथ ही मरीजों से भी आग का कारण पूछा। ट्रामा सेंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे के लिए पैदल ही शताब्दी अस्पताल पहुंचे।

 

डीजीपी ने भी लिया हालात का जायजा

वहीं दूसरी तरफ मुख्‍यमंत्री से पहले डीजीपी सुलखान सिंह ने भी आज सुबह केजीएमयू पहुंच कर घटना स्‍थल का नि‍रीक्षण किया। उन्‍होंने केजीएमयू प्रशासन के साथ ही अपने मातहतों व पीडि़तों से बातचीत कर हालात का जायजा किया।

यह भी पढ़े- लाशों के लिए मुर्दा हुआ KGMU प्रशासन, 20 महीने में सड़ चुके हैं 3 हजार शव