आरयू वेब टीम।
नोटबंदी और जीएसटी के लागू करने के बाद लगातार विरोधियों के हमले झेल रही मोदी सरकार को आज एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विरोध का शिकार होना पड़ा। भाजपा की केंद्र समेत प्रदेश सरकारों के लोगों द्वारा नोटबंदी और जीएसटी का गुणगान करने पर लालू यादव ने तंज कसा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची स्मृति ईरानी ने गिनाएं नोटबंदी के फायदे, साधा कांग्रेस पर निशाना
राजद सुप्रीमो ने कुछ समय पहले लागू हुई जीएसटी और साल भर पहले लागू की गई नोटबंदी को असफल मानते हुए आज सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार दोपहर लालू यादव ने ट्वीट कर सीधे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका जनता बजाती भाजपा नहीं। लालू इतने पर ही नहीं रूके उन्होनें आगे कहा कि मोदी सरकार को खुद की पीठ थपथपानी नहीं पड़ती, जनता खुद इनकी पीठ थपथपाती।
यह भी पढ़ें- नोटबंदी और जीएसटी से भारत बनेगा महाशक्ति: महेंद्र पाण्डेय
बताते चलें कि कालाधन, आतंकवाद, भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने समेत तमाम दावों के साथ मोदी सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को 1,000 और 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। जबकि जीएसटी इसी वर्ष लागू हुई है।