आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा। साथ ही इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर भी हमला बोला।
मल्लिकार्जुन ने कहा है कि भाजपा व आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस में हो रहे संगठनात्क चुनाव और राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस तमाम सवाल खड़े कर रही, इनका लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। यह दोनों ही अंग्रेजों की “फूट डालो, राज करो” की नीति पर विश्वास करते हैं और इसी पर काम कर रहें हैं, जबकि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें- गहलोत के बाद दिग्विजय सिंह भी नहीं लड़ेगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, बोले, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ने की सोच भी नहीं सकता
हमला जारी रखते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी या संघ का कोई भी कार्यकर्ता देश की आजादी के लिए ना ही जेल गया और न ही फांसी पर लटका, बल्कि इनके कार्यकर्ता अंग्रेजों के सहयोगी रहे और बदले में अंग्रेजों से पेंशन लेते रहें।
आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लखनऊ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी लखनऊ पहुंचे थे। तीनों प्रेसवार्ता में मीडिया से बात की।
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अधिसूचना, 24 से शुरू होगा नामांकन
अध्यक्ष के उम्मीदवार ने कहा कि पूरे देश में मैं अपनी पार्टी के 9000 से ज्यादा डेलीगेट्स और शुभचिंतको से मिल समर्थन मांग रहा हूं। मैंने उदयपुर चिंतन शिविर की जो घोषणायें हैं उसी को अपना घोषणापत्र बनाया है कि 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष की नीचे की आयु के लोगों को दिये जायेंगे और अन्य जो भी घोषणायें हैं उन्हें मैं लागू करूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि सभी डेलीगेट्स का समर्थन मुझे मिलेगा।