आरयू वेब टीम। किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हुई थी, उन्हें आज श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दोबारा बेरिकेड लगा दिए हैं। अभी तो आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, मोदी सरकार बात ही नहीं करना चाहते हैं। बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा।
टिकैत ने कहा सरकार एमएसपी पर बात नहीं करना चाहती, उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होगी। एक सवाल के जवाब में बोला कि क्या हम चाइना में हैं, जो शहर में जाएंगे तो परमिशन लेकर जानी पड़ेगी। ना यह चाइना है, ना कोरिया। ना ही कोरोना काल है, जो हमें दिल्ली पुलिस की इजाजत लेकर दिल्ली जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी पर बोले राकेश टिकैत, तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन
राकेश टिकैत ने कहा कि हमें उम्मीद है, कि सरकार जल्द वार्ता करे, जिसमें हल निकल पाए। उन्होंने कहा जो ऐलान पहले से किए गए हैं, उन्हीं ऐलान पर काम होगा। 27 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी, हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि वह उस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह कल अमृतसर जा रहे हैं और परसों उनका महाराष्ट्र में प्रोग्राम है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किया ऐलान, तीनों कृषि कानून ले लेंगे वापस’
वहीं आंदोलन के साल पूरा होने पर टिकैट ने किसान नेता सोशल मीडिया के जरिये कहा कि एक साल का लंबा संघर्ष बेमिसाल, थोड़ी खुशी, थोड़ा गम, लड़ रहे है जीत रहे है, लड़ेंगे जीतेंगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून किसानों का है अधिकार।