आरयू वेब टीम।
जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज हैदराबाद में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो हर बल्लेबाज का अरमान होता है।
बंग्लादेश के खिलाफ आज टेस्ट में 204 रन बनाकर ऑउट होने वाले कोहली ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने का बेजोड़ कारनामा पूरा किया। इसके साथ ही टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 687 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी।
कोहली ने रेकार्ड पूरा करते ही सर ब्रैडमैन और भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद और दीवार जैसे टाइटल से नवाजे गए राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया।
इन दोनों ही बल्लेबाजों के नाम लगातार तीन दोहरे शतकों का रिकार्ड था। आज से पहले कोहली लगातार वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके थे।
कोहली ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200, अक्टूबर में न्यूजीलैंड के विरूद्ध 211 जबकि दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 बनाए थे।