डॉक्टर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

रेप-मर्डर केस
संजय रॉय। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपित संजय रॉय को दोषी करार दिया है। संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया। सुनवाई के दौरान आरोपित ने कोर्ट में दावा किया कि उसे फंसाया गया है। इस पर जज ने कहा कि उसे सोमवार को बोलने का मौका दिया जाएगा।

सियालदह कोर्ट ने कहा कि आरोपित के खिलाफ बीएनएस धारा 64, 66, 103/1 के तहत आरोप तय किए गए हैं। आरोपित के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया और सेमिनार रूम में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने कहा, ‘आरोपित पर सोमवार को सुनवाई होगी। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उसकी सजा सोमवार को सुनाई जाएगी।’ सोमवार को मामले में सुनवाई का 12 बजकर 30 मिनट का समय तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- आरजी मेडिकल केस में सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगी नई स्टेटस रिपोर्ट, सात दिनों का दिया टाइम

वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया और जज से कहा, ‘मुझे झूठा फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है, जिन्होंने ऐसा किया है। इसमें एक आइपीएस शामिल है।’ बता दें कि नौ अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला ट्रैनी डॉक्टर का कॉलेज की एक इमारत में बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के डॉक्टरों की सुरक्षा पर जताई चिंता