आरयू इंटरनेशनल डेस्क। शहरी इलाकों में ‘स्ट्रीट लाइट’ हटाने और बिजली पर खर्च घटाने के उद्देश्य से चीन का एक शहर कृतिम चंद्रमा लांच करने की तैयारी में है। यह कृत्रिम उपग्रह धरती पर करीब 80 किलोमीटर के दायरे को रोशन करेगा। खास बात यह कि यह कृतिम चंद्रमा वास्तविक चंद्रमा की अपेक्षा आठ गुना अधिक चमकीला होगा। अभी तक प्रकाशक उपग्रह के रूप में प्रचारित किए जा रहे इस उपग्रह को चेंगदू शहर के दक्षिण पश्चिम इलाके के ऊपर 2020 तक स्थापित किया जाएगा।
शुक्रवार को अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यह विचार एक फ्रांसीसी कलाकार की कल्पना से प्रेरित है, जिसमें उसने धरती को चारों ओर से दर्पणों की माला से घेरने की बात कही थी। चेंगदू एयरोस्पेस साइंस एवं टेक्नोलॉजी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम रिसर्च इंस्टीट्यूट कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन वू चुनफेड ने इस परियोजना का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें- चीन के वीटो के चलते भारत को नहीं मिली NSG की सदस्यता, अमेरिका करता रहेगा समर्थन
इस परियोजना पर काम कर रहे संगठन तियान फु न्यू एरिया साइंस सोसाइटी के प्रमुख वु चुनफेंग ने कहा कि पहला मानव निर्मित चंद्रमा शिंचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा और प्रथम प्रक्षेपण के सफल होने पर वर्ष 2022 में तीन और कृतिम चंद्रमा प्रक्षेपित किये जाएंगे।
उन्होंने चाइना डेली को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि पहला प्रक्षेपण प्रायोगिक होगा, लेकिन वर्ष 2022 में भेजे जाने वाले उपग्रह ‘वास्तविक’ होंगे, जो बड़े पैमाने पर नागरिक एवं वाणिज्यिक उपयोगों के लिए होंगे। सूर्य के प्रकाश से चमकने वाले ये उपग्रह यदि 50 वर्ग किलोमीटर तक के इलाके को रोशन करने में सक्षम होते हैं, तो ये शहरी इलाकों में सड़कों पर लगी बत्तियों (स्ट्रीट लाइट) की जगह ले सकते हैं, जिससे सालाना 1.2 अरब युआन (17 करोड़ डॉलर) की बचत होगी।