आरयू वेब टीम।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लिया है। उनके समर्थन में 117 विधायकों ने वोट किया। वहीं उनके विश्वासमत से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उन्होंने कहा उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह बहुमत वाली सरकार नहीं चला रहे हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका हुआ है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में BJP का नया दांव, अब स्पीकर पद के लिए दाखिल किया नामांकन
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा पर धब्बा है। जब गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उन्होंने 2006 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया था, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का गठन कर अब उन्होंने यह दाग धो दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानो का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जैसा कि चुनाव के दौरान वादा किया गया था।